For News (24x7) : 9829070307
RNI NO : RAJBIL/2013/50688
Visitors - 104130194
Horizon Hind facebook Horizon Hind Twitter Horizon Hind Youtube Horizon Hind Instagram Horizon Hind Linkedin
Breaking News
Ajmer Breaking News: पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का शुक्रवार सुबह जयपुर से जोधपुर जाते समय तबीजी के पास स्वागत किया |  Ajmer Breaking News: सम्राट पृथ्वीराज चौहान मैराथन दौड़, भारी उत्साह से शहरवासियों ने किया इतिहास पुरुष को नमन |  Ajmer Breaking News: विदेशी करेंसी चेंज करने का झांसा देकर साढ़े 3 लाख रुपए की ठगी मामला सामने आया है। |  Ajmer Breaking News: रामगंज थाना अंतर्गत स्कूल संचालक द्वारा रेलवे की भूमि आवंटन करवाने के नाम पर 1.53 करोड़ रुपए की धोखाध्ड़ी |  Ajmer Breaking News: अजमेर के रहने वाले एक परिवार ने कुंदन नगर में रहने वाले कथित पादरी पर लगाया धर्मांतरण का आरोप, |  Ajmer Breaking News: तारागढ़ पर लहराया पृथ्वीराज चौहान का ध्वज: वीरता की विरासत को किया जीवंत |  Ajmer Breaking News: अजमेर 12वीं बोर्ड परीक्षा में पुष्कर के दो छात्रों की शानदार सफलता, लक्ष्य पाराशर और दीपक कुमावत बने प्रेरणा के स्रोत |  Ajmer Breaking News: पुष्कर के राजकीय अस्पताल का औचक निरीक्षणः जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने पूर्व की अर्थव्यवस्थाओं को माना, |  Ajmer Breaking News: टाटा पावर अजमेर डिस्ट्रिब्यूशन लिमिटेड के CSR (कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सबिलिटी) की पहल |  Ajmer Breaking News: राजस्थान बोर्ड 12वीं का रिजल्ट घोषित: साइंस में प्रीति, कॉमर्स में कंगना और आर्ट्स में चार छात्राएं टॉपर | 

राजस्थान

राजस्थान न्यूज़: एसआई भर्ती रद्द करने की मांग को लेकर आंदोलनरत युवाओं के बीच पहुंचे मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा, युवाओं को मिला संबल

राजस्थान न्यूज़: 22 दिनों से शहीद स्मारक पर आंदोलनरत युवाओं के बीच शुक्रवार को कृषि मंत्री डॉ.किरोड़ी लाल मीणा पहुंचे। उन्होंने आंदोलनस्थल पर पहुंचकर न केवल युवाओं की समस्याएं सुनीं, बल्कि उन्हें संघर्ष में साथ देने का भी आश्वासन दिया। कृषि मंत्री डॉ.किरोड़ी लाल मीणा ने युवाओं से मुलाकात के दौरान कहा कि मैं युवाओं के बिना रह नहीं सकता। यह उनका दर्द है, और मैं इसे अनदेखा नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि वे यहां महज गुजरते हुए नहीं रुके, बल्कि यह उनकी जिम्मेदारी है कि वे युवाओं के मुद्दों पर गंभीरता से साथ खड़े हों। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डॉ. श्रवण चौधरी ने जानकारी दी कि यह भर्ती प्रक्रिया वर्षों से लंबित है और हजारों युवा अभ्यर्थी इस असमंजस की स्थिति में मानसिक व सामाजिक रूप से प्रभावित हो रहे हैं। धरना स्थल पर मौजूद मदन मोहन राजौर ने बताया कि कृषि मंत्री डॉ. मीणा ने आंदोलन को मजबूती से समर्थन देने की बात कही और भरोसा दिलाया कि वे फिर से आएंगे और इस संघर्ष को निर्णायक रूप देंगे। इस आंदोलन का नेतृत्व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल कर रहे हैं। आगामी 25 मई को प्रस्तावित हुंकार रैली को लेकर रणनीति तय करने के लिए विशेष बैठक की योजना बनाई गई है। बेनीवाल स्वयं धरना स्थल पर पहुंचकर रैली की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। इस घटनाक्रम ने एसआई भर्ती से जुड़े अभ्यर्थियों में एक नई उम्मीद और ऊर्जा का संचार किया है, वहीं सरकार पर भर्ती प्रक्रिया की समीक्षा करने का दबाव भी बढ़ता जा रहा है।

Read more 23rd May 2025

राजस्थान न्यूज़: एसडीएम पर पिस्टल तानने वाले विधायक कंवरलाल मीणा की सदस्यता खत्म, विधानसभा ने जारी की अधिसूचना

राजस्थान न्यूज़: राजस्थान विधानसभा ने भाजपा विधायक कंवरलाल मीणा की विधानसभा सदस्यता को समाप्त करने की अधिसूचना जारी कर दी है। विधायक मीणा को एसडीएम पर पिस्टल तानने के गंभीर प्रकरण में 3 साल की सजा सुनाई गई थी, जिसके बाद से उनकी सदस्यता पर सवाल उठ रहे थे। अब विधानसभा की अधिसूचना के अनुसार, मीणा की विधायकी 1 मई 2025 से प्रभावी रूप से समाप्त मानी जाएगी। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने अंता से विधायक कंवरलाल को राजस्थान विधान सभा की सदस्यता से दोष सिद्धी की दिनांक से निरर्हित कर दिया है। श्री देवनानी ने बताया कि अंता से विधायक कंवरलाल दोषसिद्धी की दिनांक से भारतीय संविधान के अनुच्छेद 191(1)(ई) सहपठित लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 8 (3) के अन्तर्गत निरर्हित हो गए है। उन्होंने बताया कि इससे राजस्थान विधान सभा में एक स्थान अंता (193) जिला बारां रिक्त हो गया है। विधान सभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा कि शुक्रवार को प्रात: 10:30 बजे महाधिवक्ता की विधिक राय प्राप्त होते ही कंवरलाल की सदस्यता निरर्हित कर दी गई है। देवनानी ने कहा कि वे किसी भी प्रकार के दबाव में कार्य नहीं करते है। उन्होंंने कहा कि वे किसी भी मामले में उससे सम्बंधित प्रत्येक पहलू का गहन अध्ययन करके ही विधि सम्मत और न्याय सम्मत ही निर्णय लेते है। इससे पहले भी विधान सभा से संबंधित अनेक विषयों पर विधान सभा के तत्कालीन अध्यक्षों ने बहुत अधिक समय लिया है। उन्होंने कहा कि इस मामले में किसी भी प्रकार की राजनीति नहीं की जानी चाहिए।  देवनानी ने कहा कि विधायक कंवरलाल के संबंध में न्यायालय द्वारा दिये गये फैसले के दिन ही राज्य के महाधिवक्ता को विधिक राय दिये जाने के लिये निर्दिष्ट कर दिया था। ऐसे मामलों में दोष सिद्धी की दिनांक से ही विधान सभा सदस्य, विधान सभा की सदस्यता से निरर्हित हो जाता है। विधान सभा क्षेत्र के रिक्ति होने की सूचना राजस्थान विधान सभा द्वारा जारी की जाती है। देवनानी ने बताया कि  भारतीय संविधान के अनुच्छेद 177 में राज्य के महाधिवक्ता को विधानसभा के सदन में कार्रवाई में भाग लेने और राय देने का अधिकार होता है।

Read more 23rd May 2025

राजस्थान न्यूज़: श्रीगंगानगर बॉर्डर पर 1.5 किलो हेरोइन के साथ क्षतिग्रस्त ड्रोन बरामद, बीएसएफ की सतर्कता से बड़ी तस्करी नाकाम

राजस्थान न्यूज़: श्रीगंगानगर जिले में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर शेरपुरा पोस्ट के पास आज सुबह सीमा सुरक्षा बल (BSF) को बड़ी सफलता हाथ लगी। जवानों ने गश्त के दौरान सीमा क्षेत्र में एक क्षतिग्रस्त ड्रोन और उसके साथ 1.5 किलो हेरोइन बरामद की। ड्रोन को सीमा पार से तस्करी के उद्देश्य से भारतीय क्षेत्र में भेजा गया था, लेकिन बीएसएफ की सतर्कता के चलते वह शेरपुरा पोस्ट के पास ही गिर पड़ा। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि ड्रोन पर संदिग्ध पाकिस्तानी साजिश के तहत हेरोइन बांधी गई थी। बीएसएफ अधिकारियों के अनुसार, ड्रोन की बनावट और गिरने की स्थिति से लगता है कि उसे रात के अंधेरे में उड़ाया गया, और तेज हवा या बीएसएफ की कड़ी निगरानी के चलते वह सफल नहीं हो पाया। ड्रोन के साथ बरामद हेरोइन का मूल्य अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग ₹ 7.5 करोड़ आंका जा रहा है। बीएसएफ व स्थानीय पुलिस ने संयुक्त रूप से मामले की जांच शुरू कर दी है।

Read more 23rd May 2025

अजमेर

अजमेर न्यूज़: 1100 वर्ष पूर्व स्थापित मंदिर की बड़ी है मान्यता, दूर दराज से पहुंचते हैं हजारों श्रद्धालु

Read more 31st Aug 2022

अजमेर न्यूज़: 1968 से कस्बे की धार्मिक संस्था श्री ब्रह्म पुष्कर सेवा संघ कर रही है इस अनूठी परंपरा का निर्वहन

Read more 31st Aug 2022

अजमेर न्यूज़: 10 टीमें 8 - 8 वार्डो में जाकर घूम रही गायों का करेंगीं प्राथमिक उपचार

Read more 31st Aug 2022

राष्ट्रीय - अंतर्राष्ट्रीय

राष्ट्रीय न्यूज़: नेशनल हेराल्ड केस: ED की चार्जशीट में रेवंत रेड्डी, अहमद पटेल और पवन बंसल पर चंदा जुटाने के आरोप, सोनिया-राहुल मुख्य आरोपी

राष्ट्रीय न्यूज़: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने नेशनल हेराल्ड केस में दाखिल चार्जशीट में बड़ा खुलासा करते हुए कहा है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के निर्देश पर यंग इंडियन और एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (AJL) के लिए चंदा जुटाया गया। चार्जशीट के अनुसार, तेलंगाना के मुख्यमंत्री व पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रेवंत रेड्डी, दिवंगत अहमद पटेल, और पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन बंसल ने चंदा जुटाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। हालांकि ED ने इन्हें अभी आरोपी नहीं बनाया है। चार्जशीट में बताया गया है कि 2019 से 2022 के बीच इन नेताओं के निर्देश पर कई लोगों से संपर्क कर चंदा एकत्र किया गया, और इसमें अप्रत्यक्ष रूप से राजनीतिक या कारोबारी दबाव की बात भी कही गई है। ED ने दावा किया है कि चंदा नहीं देने पर लोगों के राजनीतिक भविष्य या व्यापार पर असर पड़ने की आशंका थी। चार्जशीट 9 अप्रैल 2025 को स्थानीय अदालत में दाखिल की गई, लेकिन अभी अदालत ने इस पर संज्ञान नहीं लिया है। इस चार्जशीट में:कांग्रेस की राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी को आरोपी नंबर 1,राहुल गांधी को आरोपी नंबर 2और 5 अन्य लोगों को सह-आरोपी बनाया गया है। फिलहाल रेवंत रेड्डी और पवन बंसल की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।

Read more 23rd May 2025

राष्ट्रीय न्यूज़: डॉक्टर डेथ सीरियल किलर देवेंद्र शर्मा दौसा से गिरफ्तार, आश्रम में पुजारी बन छिपा था

राष्ट्रीय न्यूज़: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने भारत के सबसे खौफनाक सीरियल किलर्स में से एक डॉक्टर देवेंद्र शर्मा उर्फ "डॉक्टर डेथ" को राजस्थान के दौसा जिले से गिरफ्तार किया है। आरोपी पिछले कई महीनों से फरार चल रहा था और एक आश्रम में पुजारी का वेश धारण कर प्रवचन देता हुआ पाया गया। क्राइम ब्रांच की विशेष टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर उसे रविवार को गिरफ्तार किया। देवेंद्र शर्मा को 2023 में तिहाड़ जेल से पैरोल पर रिहा किया गया था, लेकिन वह वापस नहीं लौटा और फरार हो गया। दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान समेत कई राज्यों में 50 से अधिक हत्याओं को अंजाम देने वाला यह अपराधी पहले किडनी ट्रांसप्लांट रैकेट का भी हिस्सा रहा है। पुलिस सूत्रों के अनुसार वह अपनी हत्याओं के बाद पीड़ितों के शवों को उत्तर प्रदेश के कासगंज में मगरमच्छों को खिला देता था, जिससे अपराध के कोई साक्ष्य न मिलें। डॉक्टर शर्मा कई मामलों में उम्रकैद की सजा भुगत चुका है, और एक मामले में फांसी की सजा का इंतजार कर रहा था। फरारी के दौरान वह विभिन्न नामों और पहचान के साथ अलग-अलग राज्यों में छिपा रहा, लेकिन आखिरकार दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम ने उसे पकड़ लिया और उसे वापस दिल्ली लाया गया है। डॉक्टर डेथ की गिरफ्तारी ने पूरे पुलिस प्रशासन को हिला कर रख दिया है और इस सनसनीखेज गिरफ्तारी ने एक बार फिर उसकी क्रूरता की कहानी को उजागर कर दिया है।

Read more 21st May 2025

क़लमकार

क़लमकार न्यूज़: ये जीवन और कुछ नहीं  बस खेल है छुपन – छुपाई का

क़लमकार: खोजते खोजते अचानक से खुद को पा लेना 

Read more 5th Mar 2022

क़लमकार न्यूज़: तानाशाह एक डरपोक आदमी

क़लमकार: तानाशाह को डर पैदा होता है कि गधे भी मेरे खिलाफ़ साजिश कर रहे हैं

Read more 4th Mar 2022

#Being Positive

#Being Positive: Horizon Hind Live| #Ajmer| वार्ड 58 वार्ड परेड - चंद्रशेखर शर्मा ( मोनी) भाजपा

#Being Positive: Horizon Hind Live| #Ajmer| वार्ड 58 वार्ड परेड - चंद्रशेखर शर्मा ( मोनी) भाजपा

Read more 26th Jan 2021

#Being Positive: Horizon Hind Live| #Ajmerदावेदार मैदान में  (बृजेश माथुर वार्ड 76)

#Being Positive: Horizon Hind Live| #Ajmerदावेदार मैदान में (बृजेश माथुर वार्ड 76)

Read more 23rd Jan 2021

Google Ads

Latest News

New! पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का शुक्रवार सुबह जयपुर से जोधपुर जाते समय तबीजी के पास स्वागत किया

New! सम्राट पृथ्वीराज चौहान मैराथन दौड़, भारी उत्साह से शहरवासियों ने किया इतिहास पुरुष को नमन

New! विदेशी करेंसी चेंज करने का झांसा देकर साढ़े 3 लाख रुपए की ठगी मामला सामने आया है।

New! रामगंज थाना अंतर्गत स्कूल संचालक द्वारा रेलवे की भूमि आवंटन करवाने के नाम पर 1.53 करोड़ रुपए की धोखाध्ड़ी

New! अजमेर के रहने वाले एक परिवार ने कुंदन नगर में रहने वाले कथित पादरी पर लगाया धर्मांतरण का आरोप,

New! तारागढ़ पर लहराया पृथ्वीराज चौहान का ध्वज: वीरता की विरासत को किया जीवंत

New! अजमेर 12वीं बोर्ड परीक्षा में पुष्कर के दो छात्रों की शानदार सफलता, लक्ष्य पाराशर और दीपक कुमावत बने प्रेरणा के स्रोत

New! पुष्कर के राजकीय अस्पताल का औचक निरीक्षणः जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने पूर्व की अर्थव्यवस्थाओं को माना,

New! ऋषभदेव में भीषण हादसा, एक ही परिवार के 2 लोगों की मौत, 3 घायल

New! लोक संस्कृति और कलाओं को मिला मंच, कृतियों का प्रदर्शन